City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव आयोग की जारी है तैयारी, समय पर होगा बिहार का चुनाव!

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के बीच चुनाव आयोग बिहार विधान सभा चुनाव कराने की तैयारी में जी-जान से जुटा है. गौरतलब है कि समय से चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है. चुनाव आयोग विपक्ष द्वारा चुनाव टालने की मांग के वावजूद अपनी तरफ से तैयारी में जोरशोर से जुटा है. अगर कोरोना के संक्रमण के बीच चुनाव आयोग समय से चुनाव कराने में सफल होता है तो यह एक बड़ा प्रयोग होगा.

कोरोना संकट को देखते हुए गुरुवार को आयोग ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. राज्य के अंदर 33000 सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेगें. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जा चुका है.निर्वाचन विभाग की तरफ से सभी प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया है जिसके बाद प्रस्ताव चुनाव आयोग की सहमति के लिए भेजा गया है. मतदान केंद्रों के साथ सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है जहां एक हजार से अधिक के वोटर हैं. राज्य में अभी 73723 मतदान केंद्र हैं और नए सहायक मतदान केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर तकरीबन एक लाख 6 हजार 723 हो जाएगी.

आयोग की तरफ से निर्वाचित पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचित पदाधिकारियों के तीसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचित पदाधिकारियों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों को नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन पत्रों की वापसी, मतगणना कार्य सहित अन्य प्रक्रियाओं की पूरी ट्रेनिंग दी है. आज शुक्रवार को सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की जांच परीक्षा ली जाएगी.चुनाव आयोग ने 65 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स को पोस्टल बैलट की सुविधा देने से मना कर दिया है. आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि संक्रमण के बावजूद वह 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स को ही पोस्टल बैलट की सुविधा दे सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.