शादी का कार्ड देने आए सपा नेता को तेजप्रताप ने भिजवाया थाने, घंटो चला हाईवोल्टेज ड्रामा
सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर सुर्खियों में रहने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज फिर सुर्खियों में है। दरअसल तेजप्रताप को युवा सपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव उर्फ पिंटू सिंह अपने घर होने वाली शादी का कार्ड देने पहुंचे थे। तेजप्रताप के किसी स्थायी ठिकाने की उन्हें जानकारी नहीं थी, उन्हें इतना पता था कि तेजप्रताप यादव का ठिकाना किसी मंदिर में है।उन्हें खबर मिली थी शाम के वक्त तेजप्रताप यादव अपने मंदिर में ही रहते हैं. लेकिन मंदिर में उस वक्त तेजप्रताप मौजूद नहीं थे. एक महिला वहां मौजूद थी, जो अनजान लोगों को देखते ही चीखने लगी. उस महिला ने ही तेजप्रताप यादव को फोन कर ये बताया कि घर में कुछ अनजान लोग घुस आये हैं. इसके बाद बगैर कुछ पूछताछ किये तेजप्रताप यादव ने पुलिस को फोन कर दिया. वीवीआइपी इलाके में मुस्तैद रहने वाली पुलिस आनन फानन में वहां पहुंची और पिंटू सिंह और उनके साथ आये एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया. दोनों को सचिवालय थाने ले जाया गया. सपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू सिंह घंटों सचिवालय थाने में बैठ कर खुद के निर्दोष होने की सफाई देते रहे. लेकिन पुलिस उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी.
थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पिंटू सिंह इस दौरान तेजप्रताप यादव को फोन भी करते रहे लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया. उन्होंने आखिरकार लालू यादव की बेटी मीसा भारती को फोन कर अपने साथ हुए सलूक की जानकारी दी. इसके बाद मीसा भारती ने तेजप्रताप यादव को फोन किया. तब जाकर तेजप्रताप यादव ने पुलिस को फोन कर दोनों को छोड़ देने को कहा. तब जाकर पुलिस ने दोनों को रिहा किया. बहरहाल इस घटना से यह साफ हो गया कि तेजप्रताप यादव अपनी सुरक्षा को लेकर कितने आशंकित हैं और इस आशंका की कीमत सपा नेता पिंटू सिंह को चुकानी पड़ी। घर की शादी में तेजप्रताप को बुलाने ख्वाहिश उन्हें भारी पड़ी और वे घंटो थाने में बैठे रहे हांलाकि घंटो चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सबकुछ साफ हुआ और सपा नेता थाने से छूटे।
Comments are closed.