City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू बैठकः सीएम नीतीश के बगल में विराजमान हुए प्रशांत किशोर, पीके-नीतीश मुस्कुराए भी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जेडीयू बैठकः सीएम नीतीश के बगल में विराजमान हुए प्रशांत किशोर, पीके-नीतीश मुस्कुराए भी

सिटी पोस्ट लाइवः पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पीके की वजह से भी इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। बैठक में नीतीश कुमार के ठीक बग़ल में प्रशांत किशोर बैठे हुए हैं और दोंनो नेताओ के बीच की केमेस्ट्री देख कर लगता है प्रशांत किशोर के रूख से नीतीश कुमार असहज नहीं हैं. बैठक शुरू होने से पहले भी नीतीश के बग़ल में बैठे पीके काफी हंस-हंस कर नीतीश कुमार से बात करते दिखे. बैठक में पार्टी के बड़े चेहरे मौजूद हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में चुनाव अधिकारी का चयन होगा और पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. इसके साथ ही इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में देश के कई राज्यों से जेडीयू के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि जेडीयू झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा या नहीं. इसका इशारा खुद सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था. नीतीश ने कहा था कि झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर छोड़ दिया गया है. साथ ही झारखंड से आने वाले नेताओं से भी इस मामले में राय ली जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.