गलत निकली प्रशांत किशोर को जेड प्लस सिक्युरिटी वाली खबर, ‘पीके’ ने कहा-‘मुझे जानकारी नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रशांत किशोर को लेकर कल से यह खबर चल रही है कि उन्हें जेड प्लस सिक्युरिटी दी गयी है। उन्हें यह सिक्युरिटी केन्द्र सरकार या बिहार सरकार की ओर से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दी गयी है। लेकिन यह खबर गलत निकली है। खुद प्रशांत किशोर ने इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने सिटी पोस्ट को बताया है कि मैंने कभी किसी तरह की सिक्युरिटी नहीं ली है। हर जगह खबर चल रही है कि मुझे पश्चिम बंगाल सरकार ने जेड प्लस सिक्युरिटी दी है लेकिन मुझे इस तरह की कोई सूचना पश्चिम बंगाल सरकार ने नहीं दी है।
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर आज पटना में हैं और आज अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले हैं। जेडीयू से निकाले जाने के बाद पहली बार वे पटना पहुंचे हैं और अब से थोड़ी देर बाद वे इस रहस्य से पर्दा उठा देंगे कि अब वे क्या करने वाले हैं। उनकी आगे की रणनीति क्या होने वाली है।
पहले उनकी ओर से एलान किया गया था कि वे 11 फरवरी को पटना में अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे लेकिन बाद में प्लान बदला और आखिरकार आज 18 फरवरी को वो दिन आ गया है जब प्रशांत किशोर अपने पत्ते खोलेंगे।
Comments are closed.