City Post Live
NEWS 24x7

यूथ के जरिये पूरा बिहार जीतने की रणनीति बना रहे हैं प्रशांत किशोर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

यूथ के जरिये पूरा बिहार जीतने की रणनीति बना रहे हैं प्रशांत किशोर

सिटी पोस्ट लाइव :  पांच राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से बीजेपी का दबाव बहुत बढ़ गया है. बीजेपी के लिए अब राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाना आसान काम नहीं होगा.जेडीयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अब राम मंदिर को मुद्दा बनाने की जरुरत नहीं. बीजेपी द्वारा राम मंदिर के मुद्दे को हवा दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि JDU उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी और JDU दो पार्टी हैं. कई मुद्दों पर हमारी सोच अलग है. अगर एक सोच होती तो अलग – अलग पार्टी में नहीं होते. हर दल का अपना अपना सिद्धांत होता है. बीजेपी और जेडीयू दोनों दो पार्टी है. दोनों के विचार कुछ मुद्दों पर अलग अलग हो सकते हैं. कुछ मामलों पर समानता है इसलिए गठजोड़ है. अगर दोनों का सिद्धांत-विचार एक ही होता तो दोनों इ दल होते.

बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि 3 राज्यों में चुनावी परिणाम का लोक सभा चुनाव में कोई खास असर नहीं पड़ेगा. शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 3 राज्यों में चुनावी परिणाम अलार्मिंग नहीं है. जो पार्टी हारी है वही बताएगी हार का क्या कारण है. वहीं उन्होंने PM मोदी को लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी का करिश्मा जनता 5 महीनों में तय करेगी. पीएम मोदी नेता के तौर पर सबसे लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव लड़ेंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में बिहार को शामिल करना उनका सबसे बड़ा अजेंडा है. इसी को लेकर वो काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में जो काम किया है ,उसी को आधार बनाकर पार्टी चुनाव लडेगी. लोगों को पता है कि 15 साल पहले बिहार कहाँ था, आज बिहार कहाँ है.प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी वो पार्टी को यूथ से जोड़ने की मुहीम चला रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योअजना 45 साल से कम उम्र के नौजवानों को राजनित्ति में लाना है. नीतीश कुमार की इस सोंच और सपने को साकार बनाने के लिए वो काम कर रहे हैं.प्रशांत किशोर ने कहा कि अभीतक जेडीयू आधा बिहार जीतता रहा है, उनका मकसद पूरा बिहार जीतना है और इसके लिए वो पार्टी से यूथ को जड़ने का काम कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो लोग नीतीश कुमार को पसंद करते हैं, उन्हें चाहते हैं ,लेकिन पार्टी से नहीं जुड़े हैं, राजनीतिक रूप से सक्रीय नहीं हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ना उनका मकसद है. समाज के बुद्धजीवियों,हर क्षेत्र में कम करनेवाले लोगों को जो अबतक राजनतिकरूप से सक्रीय नहीं हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए वो काम  कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.