City Post Live
NEWS 24x7

प्रशांत किशोर पर अब राजद ने साधा निशाना-‘पीके’ ने बिहार की मिट्टी पलीद कर दी’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

प्रशांत किशोर पर अब राजद ने साधा निशाना-‘पीके’ ने बिहार की मिट्टी पलीद कर दी’

सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ने बिहार की सियासत को एक नयी तपिश दे दी है। गर्माहट इस हद तक है कि जेडीयू-बीजेपी के रिश्ते झुलसते नजर आ रहे हैं। पटना विश्वविद्यालय के वीसी से मुलाकात के बाद जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने-पराये सबके निशाने पर आ गये हैं। बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो बजाप्ता राजभवन जाकर राज्यपाल से उनकी शिकायत भी की है। इधर प्रशांत किशोर पर राजद ने भी निशाना साधा है। तेजस्वी यादव के बाद ‘पीके’ अब राजद विधायक भाई विरेन्द्र के निशाने पर आ गये हैं। भाई विरेन्द्र ने प्रशांत किशोर को गुंडो का सरदार बता दिया है।

उन्होंने प्रशांत किशोर को बिहार से बाहर निकाले जाने की मांग की है। राजद विधायक ने कहा है कि पीके को तड़ीपार कर देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिहार की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। इससे पहले आज तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। तेजस्वी ने लिखा कि सीएम नीतीश कुमार छात्र संघ चुनाव में निम्न स्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे हैं जिसकी वजह बीजेपी के नेता हीं प्रेस रिलीज जारी कर उनपर थू-थू कर रहे हैं। आपको बता दंे कि कल पटना विश्वविद्यालय के वीसी से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर पर राजद-बीजेपी सभी हमलावर हैं। इस मुलाकात के दौरान उनकी गाड़ी पथराव भी हुआ था।

इस हमले में ‘पीके’ बाल-बाल बचे थे। नितिन नवीन, अरूण सिन्हा, संजीव चैरसिया सरीखे बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा था ओर उन्हें छात्रसंघ चुनाव से दूर रहने की सलाह दी थी। जाहिर है छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गमै है और इस हद तक गर्म है कि इस गर्मी में जेडीयू-बीजेपी के बीच के रिश्ते भी कमोबेश झुलसते नजर आ रहे हैं। तल्खी इस हद तक पहुच चुकी है कि जेडीयू की सहयोगी बीजेपी हीं प्रशांत किशोर पर निशाना साध रही है और न सिर्फ निशाना साध रही है बल्कि राजभवन जाकर प्रशांत किशोर की शिकायत भी कर आयी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.