प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को अभी CM बनाने की कर दी है मांग.
कहा-तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साल 2025 का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार हमलावर हैं.शराबबंदी को लेकर पहले उन्होंने नीतीश कुमार के बयान को लेकर हमला किया था.उन्होंने कहा था कि “जो शराब पिएगा, वो मरेगा” जैसा बयान देकर नीतीश कुमार ने ये साफ़ कर दिया है कि उनकी मानसिक स्थिति कैसी है.अब प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है.उन्होंने अभी तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी सौंप देने की मांग कर दी है.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साल 2025 का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. बिहार में नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का ज्यादा योगदान है. इसलिए सीएम नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. इससे तेजस्वी यादव को तीन साल काम करने का मौका मिलेगा और लोगों को उनके काम के आधार पर मतदान करने का अवसर मिलेगा.
किशोर ने कहा, जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य की विशिष्ट घटना मानता हूं. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है.उन्हें तुरत तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी सौंप देनी चाहिए ताकि उनकी भी परीक्षा चुनाव से पहले हो जाये.
Comments are closed.