प्रशांत किशोर को बुला रही है ‘मांझी’ की पार्टी, दानिश ने कहा-‘जेडीयू के सेक्युलर नेताओं का स्वागत है’
प्रशांत किशोर को बुला रही है ‘मांझी’ की पार्टी, दानिश ने कहा-‘जेडीयू के सेक्युलर नेताओं का स्वागत है’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएबी यानि सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर जेडीयू के अंदरखाने महाभारत मची हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध कर रहे हैं और अपनी हीं पार्टी को नसीहत दे रहे हैं। जेडीयू के नेताओं ने भी मोर्चा संभाला है और वे प्रशांत किशोर पर पलटवार कर रहे हैं लेकिन पीके के बयान से बिहार की विपक्षी पार्टियां गदगद है। पहले रालोसपा ने पीके की तारीफ की और अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने उन्होंने साथ आने का न्योता दिया है।
‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जेडीयू अब प्रशांत किशोर की तरह सेक्युलर नहीं रही। प्रशांत किशोर जी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। जेडीयू के सभी सेक्युलर नेताओं का ‘हम’ में स्वागत है। इससे पहले रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने भी पीके को साथ आने का न्यौता दिया। माधव आनंद ने कहा कि जेडीयू अब बीजेपी की बी टीम हो गयी है। जो नीति संघ की है वही नीति नीतीश कुमार की है। ऐसे में प्रशांत किशोर ने पार्टी के फैसले का विरोध कर सही फैसला लिया है। उन्हें अपनी पार्टी भी छोड़ देनी चाहिए और हमारे साथ आना चाहिए।’
Comments are closed.