City Post Live
NEWS 24x7

युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ उनके जरिये चुनावी मूड भांपने में जुटे हैं प्रशांत किशोर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ उनके जरिये चुनावी मूड भांपने में जुटे हैं प्रशांत किशोर

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर जी-जान से जुटे हैं. अबतक दूसरे दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर के सामने अब अपने दल को सफलता दिलाने की जिम्मेवारी है. यह जिम्मेवारी किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. प्रशांत किशोर इस चुनाव में  बिहार के युवाओं से मिलकर उन्हें समझने की और उनके जरिये चुनावी माहौल के बारे में फीडबैक लेने में जुटे हैं. वो अपने दल जेडीयू से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं को राजनीति के गुर सिखा रहे हैं.

शनिवार को पटना में पीके सर की क्लास लगी जिसमें सैकड़ों युवाओं ने पीके सर की क्लास को अटेंड किया. ये क्लास रविवार को भी चलेगी. माना जा रहा है कि इसके जरिये वे बिहार की राजनीति को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने युवाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर- 9121691216 जारी किया है. इस नंबर के माध्यम से बिहार का कोई भी युवा फोन कर सकता है. इसमें मुख्यत: तीन सवाल पूछे जाते हैं. कहां से हैं, क्या करते हैं और बिहार के लिए आपकी राजनीतिक सोच क्या है?

इन सवालों के जवाब के बाद सेलेक्टेड युवाओं को वे अपने पास बुलाते हैं. माना जा रहा है कि कवायद के जरिये वे एक हजार युवाओं की ऐसी फौज तैयार कर रहे हैं, जो घर-घर जेडीयू का झंडा लहराने में अहम भूमिका निभाएंगे. पीके अपनी क्लास में बिहार के युवाओं से मुलाक़ात कर ना सिर्फ उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं बल्कि आने वाले समय में राजनीति कैसे करनी है, ये भी बता रहे हैं. युवाओं से संपर्क कर बिहार के राजनीतिक हालत पर फीड बैक लेने के साथ प्रशांत किशोर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आज बिहार का युवा राजनीति को लेकर  क्या सोचता है. गैर पेशेवर लोगों से इंटरैक्शन के जरिये लोगों का मूड भांपना भी इसका एक बड़ा उद्देश्य है.

सूत्रों के अनुसार इस फीडबैक के आधार पर जेडीयू अपना  उम्मीदवार तय करेगी. मेनिफेस्टो बनायेगी. इसी फीडबैक के आधार पर पार्टी अपना चुनावी एजेंडा तय करेगी. कुछ युवाओं को बूथ लेवल के लिए भी तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि अक्टूबर में प्रशांत किशोर ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की एक क्लास ली थी. उस  बैठक में युवा जेडीयू और छात्र जेडीयू के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. उस वक्त प्रशांत किशोर ने बैठक में युवा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण टास्क दिया था. अब देखना है कि इसबार लोक सभा चुनाव में यह देश का जाना माना रणनीतिकार क्या कमाल दिखा पाता है.यह चुनाव जेडीयू के साथ साथ प्रशांत किशोर की परीक्षा साबित होनेवाला है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.