City Post Live
NEWS 24x7

सीएए पर दिल्ली हिंसा मामले पर प्रशांत किशोर ने पोस्ट किया वीडियो, पुलिस पर कसा तंज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सीएए पर दिल्ली हिंसा मामले पर प्रशांत किशोर ने पोस्ट किया वीडियो, पुलिस पर कसा तंज

सिटी पोस्ट लाइवः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का एक ताजा ट्वीट भी सुर्खियो में हैं। प्रशांत किशोर ने सीएए को लेकर दिल्ली की हिंसा पर ट्वीट किया है और दिल्ली पुलिस पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। प्रशांत किशोर ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर ने जामिया की एक छात्रा आएशा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- तथाकथित कानून तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अहिंसा बहादुरी और प्रोफेशनलिज्म को देखें. मालूम हो कि सीएए के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच रविवार को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसक वारदात की घटना हुई थी. इस घटना के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.

मामला शांत होने के बाद अधिकांश छात्रों को छोड़ दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 50 छात्रों में से 35 कालकाजी पुलिस थाने और 15 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने से रिहा किए गए हैं. सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट के विरोध में हुई इस घटना के बाद सोमवार को मेट्रो का परिचालन सामान्य हो सका है.इससे पहले विरोध के चलते दिल्ली के 15 मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही बंद हुई थी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सामान्य होने की घोषणा की है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में एहतियात के तौर पर स्कूल भी बंद किए गए थे. नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को दिल्ली सहित जामिया मिलिया इस्लामिया के आसपास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.