अब चुनावी मोड में आ चुके हैं प्रशांत किशोर, युवाओं को केंद्र बनाकर बना रहे चुनावी रणनीति
सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू ज्वाइन करते ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रशांत किशोर ने अब चुनावी अभियान को रुपरेखा देना शुरू कर दिया है.पार्टी लगातार कार्यक्रम कर रही है.रविवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के युवाओं का मन को टटोलना शुरू कर दिया है.युवाओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.
प्रशांत किशोर ने रविवार को अपने पटना आवास पर विभिन्न जिलों से आये युवाओं से मुलाकात की. उन्हें अपने चुनावी से रूबरू कराया. प्रशांत किशोर के चुनावी रणनीति से युवा बहुत उत्साहित नजर आये. 7 सर्कुलर रोड पर रविवार को काफी गहमागहमी नजर आई. पूरे सूबे से पार्टी से जुड़े युवा प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे थे.प्रशांत किशोर ने उनके साथ 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव और राजनीति को लेकर अपने विचार साझा किये. युवाओं को सुना और उन्हें अपनी सुनाई.प्रशांत किशोर ने पार्टी से जुड़े युवाओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की तरकीब समझाई .उन्होंने युवाओं को समझाया कि उनका मिशन युवाओं को पॉलिटिक्स में आगे बढ़ाना है.प्रशांत किशोर की योजना युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ना और सोशल मीडिया के जरिये नीतीश कुमार को युवाओं के नेता के रूप में स्थापित होगें.
जेडीयू के चुनावी रणनीति को तैयार करने की पूरी जिम्मेवारी प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है.प्रशांत किशोर को पार्टी में अपने बाद नंबर दो का पोजीशन देकर नीतीश कुमार ने पार्टी को भी ये संदेश दे दिया है कि प्रशांत किशोर का फैसला पार्टी में अहम् होगा. उनको कोई नजर-अंदाज नहीं कर सकता.प्रशांत यंग हैं, ऐनरजेटिक हैं और चुनावी रणनीति के महारथी हैं ,इसलिए पार्टी से जुड़ा वर्ग काफी उत्साहित है. प्रशांत किशोर इस युवा शक्ति को पार्टी की ताकत बनाने के लिए जी-जान से जुट गए हैं.
Comments are closed.