BJP का खेल बिगाड़ देने में कितने सक्षम हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ?
PK ने शिवसेना को दिखाया था CM की कुर्सी का सपना, बिगाड़ दिया BJP खेल.
BJP का खेल बिगाड़ देने में कितने सक्षम हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ?
सिटी पोस्ट लाइव : क्या जेडीयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ,देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र में बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया.क्या प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का खेल बिगाड़ देगें? ये तमाम सवाल लोगों के जेहन में महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उठने लगे हैं. दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) पर हमला बोल दिया है.
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने एनडीए गठबंधन से शिवसेना (Shiv Sena) के अलग होने के लिए प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहरा दिया है.उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रशांत किशोर ले डूबे. वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने भी प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से किशोर पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट’ के कारण ही महाराष्ट्र में ऐसा हाल हुआ है. दरअसल, माना जा रहा है की प्रशांत किशोर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का सपना दिखाया था. यही वजह है कि 50-50 फॉर्मूले के तहत शिवसेना ने बीजेपी से ढाई साल तक के लिए सीएम पद की मांग की थी, जिसे बीजेपी ने ठुकरा दिया था. अंत में दोनों भगवा पार्टी के बीच ढाई दशक से भी पुराना गठबंधन टूट गया.
जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, ‘एक हैं मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना उनसे ज्ञान ले रही थी. नतीजा सब देख रहे हैं. अब महामहिम ने और समय नहीं दिया. लगता है इस पहलू पर मास्टर साहब ने ध्यान नहीं दिया होगा. नतीजा न तीन में न तेरह में. कहते हैं न गफ़लत में सब गए, माया मिली न राम. जय मातर साब.’
अगर जेडीयू-बीजेपी के नेताओं के आरोप सही हैं तो ये सवाल लाजिमी है कि प्रशांत किशोर ने अगर शिव सेना का खेल बिगाड़ दिया है तो बीजेपी का नुकशान भी तो कर दिया है.बीजेपी भले ये न माने कि प्रशांत किशोर एक सफल चुनावी रानितिकार हैं लेकिन इतना तो वो मान ही रही है कि बीजेपी का खेल बिगाड़ देने में सक्षम हैं.
Comments are closed.