शीतकालीन सत्र के दुसरे दिन विपक्ष द्वारा हंगामे के बाद विधानसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
सिटी पोस्ट लाइवः शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन को कल बुधवार 11 बजें तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आज सदन की शुरूआत हंगामेदार रही. इस दौरान सदन में विपक्ष ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया. जिसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद सदन खुला और इस दौरान आज सदन में हंगामे के बीच एक बिल पेश किया गया. जिसके बाद सदन को कल 11 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामे के बीच कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही भी हंगामें के बीच शुरू हुई. विपक्ष इस बात पर अड़ी रही की जब तक सरकार कार्यस्थगन के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है तब तक वे सदन की कार्यवाही नही चलने देंगे. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दोबारा कार्यवाही शुरू होते के बाद विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच डिप्टी सीएम ने बिल पेश किया.
उनके बिल पेश करने के दौरान विपक्ष के सदस्य भड़क गये और हंगामा करने लगे. वहीं, भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में माल और सेवा कर बिल पेश किया गया.हंगामे के बीच विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों को समझाने और शांत कराने की कोशिश की. लेकिन विपक्षी दलों ने उनकी एक नहीं सुनी. विपक्ष का कहना था कि कार्यस्थगन प्रस्ताव पर जब तक सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं होती. कार्यवाही नहीं चलने देंगे. भारी हंगामा देख विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Comments are closed.