जारी है पोस्टर वारः जेडीयू ने तेजस्वी से पूछा सवाल-‘बिल्लियां कब से होने लगीं दूध की पहरेदार
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में ताबड़तोड़ पोस्टरों का सिलसिला जारी है। फिल्मों के दीवानों ने इतने रंगे-बिरंगे और दिलचस्प पोस्टरों को नहीं देखा होगा जा राजनीति में देखने को मिल रही है। राजनीति फिल्मों से अलग होती है लेकिन कई बार फिल्मों से ज्यादा दिलचस्प हो जाती है। बिहार में अभी यही हो रहा है। रोज नये नये पोस्टर लांच किये जा रहे हैं। पोस्टर बिहार में सियासी लड़ाई का बड़ा हथियार बन गया है। पटना की सड़कों पर जदयू और राजद लगातार पोस्टर से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.जेडीयू ने आज फिर से पटना की सड़कों पर पोस्टबाजी की है.
इस बार जदयू ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. जेडीयू ने जो आज पोस्टर जारी किया है उसमें तेजस्वी यादव को बड़े कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है जबकि लालू यादव की तस्वीर तेजस्वी की पीछे लगाई गई है. इस पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी पर कई आरोप लगाए गए हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि भष्टाचार के जन्मदाता, घोटालों की निशानी संपत्ति बटोरने की अंतहीन कहानी. यही नहीं पोस्टर के नीचे यह भी लिखा गया है कि शान से ना कहो कि कुछ खाया नहीं था हमने, बिल्लियां कब से दूध की पहरेदार होने लगी.