कांग्रेस की पोस्टर पाॅलिटिक्सः बाढ को लेकर पटना में लगाये पोस्टर, लिखा-‘डूबता बिहार, मौज में सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों मे बिहार कांग्रेस में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने का नया तरीका इजाद किया है। बिहार के कांग्रेसी नेता भले हीं दूसरे दलों के नेताओं की तरह सोशल मीडिया के मंच से अपने सियासी दुश्मनों पर हमलावर न रहते हों लेकिन बिहार कांग्रेस की पोस्टर पाॅलिटिक्स खूब दिखती रही है। बाढ़ को लेकर भी कांग्रेस ने पटना में पोस्टर लगाये हैं और सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की ओर से लगाये गये पोस्टर में बाढ़ की तस्वीर है और दिखाया गया है कि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं जबकि सरकार मौज मना रही है।
पोस्टर में सबसे उपर लिखा है-‘डूबता बिहार, मौज में सिनेमा देखती सरकार। पोस्टर में काननू व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सरकार पर हमला किया गया है। पोस्टर में नीचे लिखा है आधा बिहार बाढ़, सम्पूर्ण बिहार अपराध! बिहार यानि शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं। सुशील-नीतीश यानि असफल, बेबस लाचार सरकार! सिद्धार्थ क्षत्रिय और ई0 वेंकेटेश रमण की ओर से पटना में यह पोस्टर लगाये गये हैं।
Comments are closed.