झारखंड विस के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल पर चर्चा संभव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को शुरू होगा। इस सत्र में सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री प्रश्नकाल पर सवाल-जवाब होने की संभावना है। इससे पहले बजट सत्र के पहले छह कार्य दिवस के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सभा की प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही बाधित रही थी।
18 कार्यदिवस वाले बजट सत्र में आठ दिनों की कार्यवाही पूरी हो चुकी है और 12 मार्च को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा नेता प्रतिपक्ष के मसले को लेकर भाजपा विधायकों के वेल में नहीं जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद सभा की कार्यवाही 12 और 13 मार्च को सुचारू रूप से चली। सोमवार को सभा में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी, मंत्रिमंडलय निर्वाचन विभाग, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, योजना सह वित्त विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और वाणिज्यकर विभागों के अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न लिये जाएंगे। इसके अलावा ध्यानाकर्षण सूचना और भोजनावकाश के बाद अनुदान मांग पर चर्चा होगी। विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 48घंटों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर भी पक्ष-विपक्ष के सदस्यों द्वारा समुचित मुआवजे की व्यवस्था की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराये जाने की संभावना है।
Comments are closed.