गिरिराज के बयान के बाद भड़की जेडीयू-‘समाज में प्रदूषण फैलाते हैं गिरिराज सिंह, हो कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी को केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का चियर लीडर कहा। इस पर बिहार की राजनीति का पारा चढ़ गया है। जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने आज विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह भारत सरकार में मंत्री हैं, बीजेपी के नेता हैं और अगर वे इस तरह के बयान देते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कार्रवाई करनी चाहिए।
श्रवण कुमार ने कहा कि राजनीतिक जीवन में किसी को किसी पर ओक्षी ट्प्पिणी नहीं करनी चाहिए और फूहड़ भाषा बोलकर समाज में प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए। गिरिराज सिंह जब भी बयान देते हैं तब हम उनको सलाह देते रहते हैं और उनकी पार्टी के नेताओं से आग्रह करते रहे हैं कि ऐसे बयानों पर लगाम लगायी जाए।
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने आज ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-राहुल गांधी और कांग्रेस का गजब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं. इमरान अपनी औकात नहीं जानते. इमरान रेफरेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और पीओके हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं.
Comments are closed.