City Post Live
NEWS 24x7

रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी व कांके में 12 दिसंबर को मतदान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी व कांके में 12 दिसंबर को मतदान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची   राय महिमापत रे ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। पीसी में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर रांची लोकेश मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता एंव सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रांची जिला के दो विधानसभा क्षेत्र तमाड़ और मांडर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 07 दिसंबर 2019 को वोट डाले जायेंगे, जबकि पांच विधानसभा क्षेत्र सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में तीसरे चरण के मतदान के दौरान 12 दिसंबर 2019 को वोट डाले जायेंगे। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी, नामांकन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2019 होगी, स्क्रूटनी 19 नवंबर 2019 को की जायेगी, 21 नवंबर 2019 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए 16 नवंबर 2019 के अधिसूचना जारी की जायेगी, नामांकन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 219 होगी, 26 नवंबर 2019 को स्क्रूटनी की जायेगी, उम्मीदवार 28 नवंबर 2019 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये कुल 2771मतदान केन्द्र स्थापित है। जिनमें मतदाताओं की कुल संख्या 2220849 है। पुरुष मतदाता 1153993 जबकि महिला मतदाता 1066799 हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 57 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कि बताया जिले में 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 47783 है। इसमें तमाड़ में 3099, सिल्ली में 3489, खिजरी में 5391, रांची में 5153, हटिया में 7245, कांके में 19945 और मांडर में 3461 मतदाता है। उन्हांने बताया कि रांची जिला में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 24620 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 04 नवंबर 2019 को स्पेशल डे का आयोजन किया गया है। इस तिथि को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर रहेंगे। योग्य नागरिक इस दिन मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, सुधार, स्थान परिवर्तन आदि के लिए आवेदन दे सकते हैं। 107 के तहत की गयी कार्रवाई के बारे में बताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 885 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिसमें 10 में बाउंड डाउन कार्रवाई की गई है। रे ने बताया कि निर्वाचन संबंधित आम जानकारी जनता को उपलब्ध कराने के लिये 1950 टॉल फ्री नंबर जिला गोपनीय शाखा में स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की जानकारी 09ः00 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 09ः00 बजे के बीच दी जाती है। श्री रे ने बताया कि वर्त्तमान में 3253 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं, 59 अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है। दिनांक 25.10.2019 से 01.11.2019 के बीच 287 हथियार जमा किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि- व्यवस्था) के कार्यालय कक्ष में 24ग7 में संचालित होगा जिसकी दूरभाष संख्या 2214182 है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीओ   लोकेश मिश्रा ने बताया कि उम्मीदवारों को जो सेवा पहले सुविधा ऐप के जरिये मिलती थी अब वो इनकोर के माध्यम से मिलेगी। वाहन, मैदान आदि में सभा तथा जुलूस आदि के लिये इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अनुमति मिल जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि इलेक्शन सेल एक्टिव है किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना 100 नंबर पर दी जा सकती है। आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। सीसीए के तहत 23 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। कई के खिलाफ जिला बदर और थाना हाजिर के प्रस्ताव हैं। जिले के सीमावर्ती इलाके में उग्रवादी गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.