सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान शुरू हो गया है. जिसमें दो प्रखण्ड में पंचायत चुनाव हो रही है. इसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आपको बता दें कि, फुलपरास और खुटौना प्रखण्ड में मतदान जारी है. अभी मतदान के लिये महिलाएं भी आगे आ रही है. ख़ासकर के ग्रामीण इलाकों में इस समय मतदाताओं की रफ्तार धीमी है.
मगर जब-जब सूरज की रौशनी ऊपर आएगी तब-तब मतदान की रफ़्तार बढ़ना शुरू होगा. मतदान को लेकर बिहार पुलिस, होम गार्ड और बीएमपी के जवानों को तैनाती किया गया है. आज जो तीसरे चरण की मतदान हो रही है वो इलाके खूंखार रहा है. इसिलिय वहां जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की सतर्कता देखी जा रही है.
बताते चलें कि पंचायत चुनाव के लिए फुलपरास प्रखंड के दौरान 99 भवनों के 175 मतदान केंद्रों में और खुटौना प्रखंड के 174 भवनों के 261 मतदान केंद्रों में दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को राज्य के तीसरे चरण के मतदान का आयोजन हो रहा है. इसके लिए फुलपरास प्रखंड में 90 पीसीसीपी और खुटौना प्रखंड में 135 पीसीसीपी को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.