City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू, बूथों पर लगने लगी मतदाताओं की कतार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जिला परिषद सदस्‍य मुखिया पंचायत समिति सदस्‍य वार्ड सदस्‍य सरपंच व पंच के पदों के लिए पांचवे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. आज के मतदान के लिए बिहार के 58 प्रखंडों में 12,056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहां सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है. मतदान सुबह सात बजे आरंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. शाम पांच बजे तक लाइन में लग चुके लोगों को मतदान का मौका दिया जाएगा।मतदान के लिए मतदाता बूथों पर लम्बी कतार लगाकर अपनी पारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के 26091 पदों के लिए 6746545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पांचवें चरण के मतों की गिनती 26 और 27 अक्टूबर को होगी. बोगस वोटिंग रोकने के लिए आयोग की ओर से मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर इसकी मानीटरिंग की व्यवस्था की गई है.

सभी 215 बूथों पर मॉक पाल के बाद मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने के एक घंटा पहले से हीं मतदाता कतारों में खड़े हो गए थे.  मतदाताओं की कतारें लंबी होती दिख रहीं हैं. चौथे चरण के मतदान की तरह आज बारिश से कोई परेशानी भी नहीं है., कई जगह ईवीएम खराब मिल रहे हैं, जिससे मतदान में विलंब हो रहा है. पांचवें चरण में 92972 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला शुरू हो चुका है. सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो चुका है.

मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 7,810 भवनों में 12,056 बूथों की स्थापना की गई है. इस चरण के मतदान में 67 लाख 46 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 35 लाख 38 हजार 500 पुरुष एवं 32 लाख सात हजार 791 महिला मतदाता शामिल हैं. पांचवें चरण में कुल 26 हजार 91 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11553 पद, मुखिया के 845 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1171 पद, जिला परिषद के 124 पद, ग्राम कचहरी पंच के 11553 पद और सरपंच के 845 पदों के लिए चुनाव होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.