City Post Live
NEWS 24x7

मतदानकर्मी हुए रवाना, डीसी और एसएसपी ने दिये कई दिशा-निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मतदानकर्मी हुए रवाना, डीसी और एसएसपी ने दिये कई दिशा-निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में मतदानकर्मी को ब्रीफिंग  के बाद रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की ब्रीफिंग की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को मतदान केंद्र में समय उपस्थित होकर सुबह 5:30 बजे  से मॉकपोल और सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि अगर मतदान के समय ईवीएम में खराबी आती है तो शीघ्र इसकी जानकारी दें ताकि ईवीएम को जल्द से जल्द बदलकर मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी मतदान के दिन बूथ में ही रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान की समय सीमा समाप्त होने से पहले अगर बूथों में ज्यादा भीड़ होती है तो स्वयं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर वहां पर तैनात हो जाए और भीड़ को नियंत्रित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अगर कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ पहुंचता है तो फौरन उसकी गिरफ्तारी करें और हथियार भी ज़ब्त कर लें। रे ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मी  स-समय पहुंचे और मतदान में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट को जमा करें। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें इस बार भी उम्मीद है कि पिछले बार की तरह शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में सफलता मिलेगी।

विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश:एसएसपी

 वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) अनीश गुप्ता ने नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के नंबर भी शेयर किए और कहा कि किसी तरह की समस्या आने पर इन नंबरों पर या मुझसे तुरंत संपर्क करें।

रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने ब्रीफिंग करते हुए बूथ एप्प के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.