City Post Live
NEWS 24x7

फिल्म सुपर-30 पर शुरू हुई सियासत, राजद का डिप्टी सीएम सूमों से सवाल-‘पहले चोंच क्यों नहीं खुली?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

फिल्म सुपर-30 पर शुरू हुई सियासत, राजद का डिप्टी सीएम सूमों से सवाल-‘पहले चोंच क्यों नहीं खुली?

सिटी पोस्ट लाइवः सियासत को सियासत का बहाना चाहिए होता है। चाहे वो बाढ़ हो, सुखाड़ हो या फिर कोई फिल्म हीं क्यों न हो राजनीति अपने तरीकों से चीजों को भुनाती है। फिल्म सुपर 30 को लेकर भी बिहार में कुछ ऐसा हीं हो रहा है। फिल्म को लेकर राजद ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है। राजद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘जब आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म को आपके पाले हुए कुछ गुंडे रूकवाना चाहते थे तब आपकी चोंच क्यों नहीं खुली? तब किसका डर था? तेजस्वी यादव ने तब आनंद के घर जाकर उनको नैतिक और राजनीतिक समर्थन देकर हौसला आफजाई की थी। उसके बाद अब फिल्म बन गयी तो बड़ा आए सुपर 30 की बात करने।’

दरअसल इससे पहले डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए फिल्म के बहाने राजद पर निशाना साधा था, आरजेडी ने इसी वार का पलटवार किया है। सूमो ने लिखा कि-‘ लालू प्रसाद ने कभी सूर्य ग्रहण में बिस्कुट खाने का विरोध किया, तो कभी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की बजाय उनकी आस्था का मजाक उड़ाते हुए गंगा मईया के दुआर पर आने की बात कही। जिनकी पूरी पार्टी वैचारिक दरिद्रता के दलदल में फंसी है, वे आईटी या आईआईटी से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का सपना देखने और संघर्ष करने वाले दलितों-पिछड़ों के बच्चों के बारे में अच्छा नहीं सोंच सकते।’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.