देह व्यापार का आरोपी बैठा है घर में, आरोप लगा रहे सरकार पर -JDU
सिटी पोस्ट लाइव : आर्म्स एक्ट में आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के कोर्ट में आज सरेंडर करने को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. मंजू वर्मा के सरेंडर के बाद कांग्रेस और जेडीयू के बीच घमशान जारी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के डीजीपी को सम्मन जारी नहीं किया होता तो ये सरेंडर नहीं होता. जिसके घर से जिंदा कारतूस मिले क्या उसे गिरफ्तार करने में इतना समय लगेगा. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री को बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन कोर्ट की फटकार के आगे मजबूर हो कर उनको सरेंडर करना पड़ा.
कांग्रेस के इस आरोप का जबाब अब जेडीयू ने दे दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ये सरकार के सुशासन का असर है कि जिस पर भी मुकदमा दर्ज होगा उसे कानून का अनुपालन करना होगा. न्यायालय का जो आदेश था सरकार ने उसका पालन किया है. जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पर गलत आरोप वही लगा रहे हैं जिनके घर में देह व्यपार का आरोपी बैठा है.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव पर देह व्यापार कराये जाने का आरोप जेडीयू लगा चूका है.
गौरतलब है कि मंजू वर्मा ने खुद को सरेंडर करने के लिए ऑटो पर सवार होकर और बुर्खा लगाकर आई थी. पुलिस को मंजू वर्मा के आत्म-समर्पण की भनक तक नहीं लगी. आज के दिन ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु भी पुलिस के सामने आ गई है. मधु ने कोर्ट में पहुँच कर अपने वकील के माध्यम से सीबीआई को जानकारी दी. सीबीआई मधु से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मधु ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की कर्ताधर्ता मानी जाती है. लेकिन हैरत की बात अभीतक उसके खिलाफ पुलिस और सीबीआई ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
Comments are closed.