RJD-JDU के नेता बने कवि, कविता के जरिये कर रहे एक दूसरे पर हमला.
"बिहार में सरकार है जो विपदा में लाचार है"-भ्रष्टाचारी राजकुमार विपदा में फरार है.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के बीच भी बिहार में राजनीति परवान चढ़ रही है.चढ़े भी क्यों नहीं, चार महीने बाद विधान सभा चुनाव जो है. कोरोना आपदा के नाम पर सियासत खूब हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावर है.अंतर बस इतना है कि शायराना अंदाज में हमले हो रहे हैं.नेता अब कवि की तरह कविता के जरिये एक-दूसरे पर हमला कर रहे है.
आज बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर एक कविता के माध्यम से हमला बोला. तेजस्वी ने अपनी कविता में लिखा है बिहार में एक सरकार है जिसके शासन में अत्याचार है जिसके नेता शराब से महकदार है जिसने मचाया हाहाकार है.तेजस्वी की इस कविता के बाद सत्ता पक्ष की ओर से भी इसपर कविता के रुप में पलटवार किया गया. जदयू एमएलसी व बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार तेजस्वी के कविता का जवाब कविता से दिया-“ बिहार में एक ऐसा राजकुमार है जो विपदा में फरार है, जिसका दामन दागदार है जो सत्ता पाने को बेकरार है”.
नीरज कुमार ने कहा कि चरवाहा विष विद्यालय में पढनेवाले नेता तो कविता लिख ही रहे थे अब डीपीएस में 9 वीं कक्षा तक की पढ़ाई करनेवाले तेजस्वी भी चरवाहा विद्यालय की भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं.नीरज कुमार ने कहा कि अभीतक तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को नहीं बताया है कि दो महीने तक कहाँ थे और रात के अँधेरे में पटना क्यों लौटे.
Comments are closed.