सिटी पोस्ट लाइव: पेगासस जासूसी मामला इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी गरमाया हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गयी है. इसी मामले को लेकर आज राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजभवन मार्च निकाला गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़कों पर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे. लेकिन, प्रशासन ने इस मार्च पर रोक लगा दी.
बता दें कि, राजभवन मार्च के लिए निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन जाने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस की बातों को ना मानकर बैरकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प और हाथापाई भी हुई. इसके साथ ही पुलिस के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका गया गया जिसको लेकर पुलिस मौके पर मौजूद कार्यकर्ता पुलिस से ही उलझ गए.
बता दें कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने राजभवन मार्च के दौरान गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की. वहीं, इस मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी की जासूसी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही इस मामले में जांच की मांग की और कहा कि, आज पूरे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. वहीं, इस मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर बवाल हुआ.
Comments are closed.