City Post Live
NEWS 24x7

लालू-हेमंत की मुलाकात पर गरमायी सियासत, जेडीयू बोली हेमंत के पिता का भी जेल से पुराना नाता है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लालू-हेमंत की मुलाकात पर गरमायी सियासत, जेडीयू बोली हेमंत के पिता का भी जेल से पुराना नाता है’

सिटी पोस्ट लाइवः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और अब झारखंड के भावी सीएम हेमंत सोरेन ने कई बार रिम्स जाकर लालू से मुलाकात की है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन अपने जन्मदिन पर लालू से आर्शिवाद लेने पहुंचे थे। 29 दिसम्बर को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने कल रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात पर सियासत गरमा गयी है। दरअसल, गुरुवार को हेमंत सोरेन ने लालू यादव से रिम्स में मुलाकात की. साथ ही कई नेता भी आरजेडी प्रमुख से मिले, लेकिन इन मुलाकातों की एंट्री कागजों पर नहीं की गई. यहां तक की वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी इन लोगों को रोकने का प्रयान नहीं किया है.

इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी हमलावर हो गए. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड में नई सरकार बनने से पहले ही जेल मैनुअल की जिस तरह से धज्जियां उड़ रही हैं. उससे बिल्कुल साफ है कि आने वाले समय में किस कदर लालू यादव का दबाव सरकार पर होगा. जेल के साथ हेमंत सोरेन के पिता का गहरा रिश्ता रहा है. आने वाले समय में जो परिस्थितियां हैं, उसमें झारखंड को एक ऐसी सरकार का सामना करना पड़ेगा, जहां कानून व्यवस्था और जेल मैनुअल का कोई मायने नहीं रखेगा.

वहीं, लालू- हेमंत की मुलाकात पर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि अब झारखंड में लालू यादव की अपनी सरकार बन गई है. अब जो चाहें वह करेंगे. 15 वर्ष जब बिहार में लालू यादव का राज था, तब कानून का कोई नियम नहीं माना गया.बीजेपी नेता ने कहा कि बेउर जेल सचिवालय बना हुआ था. सजायाफ्ता मुजरिम सचिवालय चला रहा था. रांची जेल से सचिवालय चलाने की स्थिति लालू यादव की नहीं है. क्योंकि आरजेडी का एक ही विधायक हैं. सच्चिदानंद राय ने कहा कि घर और जेल में लालू यादव के लिए अब कोई अंतर नहीं है. लालू यादव बीमार हैं लेकिन राजनीतिक काम करने के लिए वह बिल्कुल फिट हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.