City Post Live
NEWS 24x7

 प्रखंड प्रमुख मनीष हत्याकांड पर तेज हुई राजनीति, परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है. एक सप्ताह पहले वैशाली के जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या पर एनडीए के घटक दल रालोसपा के नेता केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाये गए सवाल के बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो गया है. शुक्रवार को जनअधिकार पार्टी और निषाद विकास संघ की ओर से वैशाली को बंद कराया गया था. अब शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जंदाहा पहुंचे और मनीष सहनी के परिजनों से मुलाकात की.

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जंदाहा प्रखंड के दुलौर गांव में मनीष सहनी के परिजनों से मुलाक़ात कर जानकारे ली. उन्होंने मृतक मनीष के भाई ओमप्रकाश सहनी से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि पुलिस की सुस्ती इस मामले को लेकर है. मनीष के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है.तेजस्वी ने कहा कि मनीष सहनी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी जो कुछ जरुरी होगा करेगी.

जंदाहा जाने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में राक्षस राज कायम हो गया है. विधि व्यवस्था पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अधिकारियों के घर में घुस कर गोली मारी जाती है. नेताओं को थाने के बगल में गोली मारी जाती है. उन्होंने कहा कि जंदाहा मामले में जो भी अपराधी हों, उनकी जल्द गिरफ्तारी हो.उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो भी जरुरी होगा उनकी पार्टी करेगी.

गौरतलब है कि 13 अगस्त को जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मनीष जब जंदाहा  के बीडीओ से मिल कर आ रहे थे अपराधियों ने प्रखंड परिसर में ही मनीष के सीने में तीन गोलियां दाग दी थी. मनीष रालोसपा के साथ ही निषाद विकास संघ से भी जेड़े थे. इसे लेकर शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने जाप के बैनर तले वैशाली को बंद कराया था. वहीं निषाद विकास संघ के सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने भी मनीष सहनी की हत्या के विरोध में वैशाली बंद कराया. इसके पहले 14 अगस्त को रालोसपा के मुखिया व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मनीष के घर पर गये और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.