बिहार में नीच’ पॉलिटिक्स पर सियासत हुई तेज,उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में उतरे सांसद अरुण कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2019 चुनाव शुरू होने से पहले राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. वहीँ उपेन्द्र कुशवाहा के डीएनए वाले बयान के बाद दोनों पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीँ उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच ‘नीच’राजनीति पर अब जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार कुशवाहा के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि -“नीतीश कुमार ने अपनी गलत मानसिकता का परिचय दिया है और किसी को ‘नीच’ कहना बिहारी अस्मिता को ठेस पहुंचाना है.”
अरुण कुमार ने कहा कि-“नीतीश कुमार को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.” सांसद ने कहा कि जब उपेन्द्र कुशवाहा उन्हें बड़ा भाई मानते हैं तो नीतीश कुमार को भी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि -“नीतीश कुमार जैसे कद्दावर नेता के लिए भी अगर कोई ऐसे शब्द का इस्तेमाल करेगा तो मैं उसका विरोध करुंगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को ढाल बनाकर नीतीश कुमार ने गलत किया है. सांसद ने सुशील मोदी को बाहरी बताते हुए कहा कि वे राजस्थान से बिहार कपड़ा बेचने आए थे.”
इसके साथ ही सांसद ने अरुण कुमार ने कहा कि -” उपेन्द्र कुशवाहा से उनका मनभेद नहीं है बल्कि मतभेद है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारों के कारण वे कुशवाहा से अलग हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजनीति किस करवट बैठेगी ये नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने आरएलएसपी कार्यकर्ताओं पर हमले को भी अनुचित बताते हुए कहा कि यह अलोकतांत्रिक है. बता दें कि अरुण कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा से अलग होकर अलग पार्टी बना ली थी. माना जा रहा है कि अरुण कुमार का ताजा बयान उपेन्द्र कुशवाहा के सियासी ‘खीर’ बनने की प्रक्रिया का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें – अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक आस्था का महा-पर्व ‘छठ-पूजा ‘सम्पन्न
Comments are closed.