City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा का राजनीतिक श्राद्ध करेंगे नागमणि, चिकेन-चावल का भोज भी होगा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

उपेन्द्र कुशवाहा का राजनीतिक श्राद्ध करेंगे नागमणि, चिकेन-चावल का भोज भी होगा

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती अभी जारी है। शाम होने को है इसलिए रूझान नतीजों में परिवर्तित हो रहे हैं। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों के परिणाम सामने आ गये हैं। नतीजा पता चलने के बाद हारने वाला खेमा गम में डूबा है और जीतने वाला खेमा जश्न में डूबा है लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू नेता नागमणि दोहरा जश्न मना रहे हैं। एक तरफ तो उनकी पार्टी जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता हासिल की है तो दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े दुश्मन उपेन्द्र कुशवाहा अपनी दोनों सीटें हार गये हैं। कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर दोनों जगहों से चुनाव हार गये हैं। नागमणि ने उपेन्द्र कुशवाहा के राजनीतिक श्राद्ध करने का भी एलान किया है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नागमणि ने कहा कि मैंने बारबार कहा कि जो ब्राहमण शादी कराता है वही श्राद्ध भी कराता है। उपेन्द्र कुशवाहा पहले बकरी था जब हमलोग उसके साथ हुए तो बाघ का छाल पहनाकर उसको शेर बनाया था। वो फिर में में में करेगा। उपेन्द्र कुशवाहा और हम साथ तो आजादी के बाद पहली बार कुशवाहा समाज एकजुट हुआ था। लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को रावण जैसा घमंड हो गया था। उन्होंने अमर शहीद जगदेव प्रसाद का अपमान किया। उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के साथ गद्दारी किया। नीतीश ने उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन मैं जैसे को तैसा करने में यकीन रखता हूं। मैं उपेन्द्र कुशवाहा का राजनीतिक श्राद्ध करूंगा। साथ हीं मुर्गा और चावल का भोज भी दूंगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.