सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी पार्टियों के बीच जंग छिड़ चुकी है और सभी पार्टी एक दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे हैं. चुनावी घमासान के बीच बीजेपी और राजद ने तो एक दूसरे की पार्टियों का नया नामकरण भी कर डाला है.
बीजेपी जनता को 1990 के बाद की परिस्थितियों को याद दिला रही है और लालू यादव के राज को क-ख-ग का मतलब क से क्राइम, ख से खतरा और ग से गोली बता रहे हैं. साथ ही राजद का नया नाम रा से रंगदारी, ज से जंगलराज और द से दादागिरी बताते हुए कहा कि अब जनता ना तो इस ज्ञान को फिर से जानना चाहती है और ना ही पढना.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद ने भी बीजेपी का नया नामकरण कर डाला. खबर के मुताबिक राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रहार करते हुए बीजेपी का पूरा नाम ‘बोझ जनता पर’ बता डाला. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जनता पर बोझ बन चुकी है. आज तक खुद तो आत्मनिर्भर बने नहीं जनता को क्या बनायेंगे.
Comments are closed.