City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात मे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की अपनी – अपनी प्रतिक्रिया आये दिन सामने आ रही है.इस मामले को लेकर आज लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि -“गुजरात मे उत्तर भारतीयों पर जिस तरह से हमले हो रहे है ये बेहद चिंताजनक है”.

 

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि -“उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बात की. और दुष्कर्म के दोषी पर सख्त करवाई की मांग की है.” इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि -“उत्तर भारत के लोग गुजरात में डरे-सहमे हुए हैं और पलायन कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं”.

 

यह है  पूरा मामला- दरअसल गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमे बिहार का रहनेवाला रविन्द्र कुमार नाम का मजदूर दोषी पाया गया .घटना के बाद से गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद गुजरात में रहने वाले यूपी-बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने आज इस मामले को लेकर गुजरात बंद भी बुलाया है. इन हमलों की पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने निंदा करते हुए कहा है कि -” एक व्यक्ति के अपराध के कारण पूरे प्रदेश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर भारतीयों के खिलाफ लोग गुजरात के स्थानीय लोग नारे लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि, ‘बाहरी लोग राज्य छोड़ दें.”उधर गुजरात सरकार ने  उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. गुजरात सरकार के अनुसार बलात्कार के आरोपी के साथ बिहारियों पर हमला करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भरोसा दिलाया है कि बिहार के लोगों का खयाल रखा जायेगा क्योंकि गुजरात के कारोबार में इनका योगदान है.

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, जावेद अख्तर करेंगे प्रचार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.