City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज, दो सड़कों का हुआ उद्घाटन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िले में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी गर्मियों में तेज़ी देखी जा रही है. हालांकि अभी पंचायत को लेकर संशय बरक़रार है. लेकिन जब भी किसी प्रकार का कोई भी चुनाव कहीं होने की आहट लगती है तो प्रदेश में शिलान्यास और उद्घाटन का दौर शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में नालंदा ज़िले से सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रहुई प्रखंड के सैदी मोड़ में एक करोड़ 85 लाख और मुस्तफापुर मोड़ के पास 63 लाख की लागत से दो सड़कों का उद्घाटन किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा पब्लिसिटी वाले बयान के ऊपर कटाक्ष करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि किसी के कटाक्ष कर देने से कोई नेता छोटा नहीं हो जाता है.

तेजस्वी यादव को शायद मालूम होना चाहिए कि नीतीश कुमार कई बार केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं, आज तक वह पूर्ण रुप से बेदाग है. काजल की कोठरी में रहकर बेदाग रहना राजनीति जीवन में बहुत बड़ी बात है. इस तरह की शिक्षा तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से लेनी चाहिए. तेजस्वी यादव जब 12 साल के थे तभी वह अरबपति हो चुके थे. एक आदमी बिहार की सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री बनता है, तो कोई अपने परिवार और संपत्ति जमा करने के लिए बिहार का मुख्यमंत्री बनता है. इसीलिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में कोई तुलना नहीं किया जा सकता है. इस तरह कटाक्ष नीतीश कुमार के ऊपर करना तेजस्वी यादव की भूल है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.