City Post Live
NEWS 24x7

पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3 लाख का ब्याजमुक्त कर्ज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों के लिए बड़ी खबर है.अब सरकार की तरफ से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को गंभीर रोगों के इलाज के लिए तत्काल तीन लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज मिलेगा. बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार पुलिस परोपकारी कोष से यह राशि दी जाएगी. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को बताया कि इसका लाभ गंभीर रोग से ग्रसित पुलिसकर्मियों के अलावा इमरजेंसी के तहत इलाज कराने में भी हो सकेगा.

एडीजी के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावा उनके आश्रितों के इलाज के लिए भी ब्याजरहित राशि दी जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए चिकित्सीय सहायता राशि का पहले से प्रविधान है. इसकी राशि भी हाल में दोगुनी की गई है, मगर इस राशि के लिए कई स्तर से अनुमति लेनी होती है, जिसमें कुछ समय लगता है.ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए तत्काल तीन लाख तक की राशि ब्याजमुक्त देने का प्रविधान किया है.इसके तहत कैंसर, ओपन हर्ट सर्जरी, किडनी प्रत्यारोपण और ब्रेन आपरेशन के लिए 50 हजार की अनुदान राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है.इस राशि को छह माह के अंदर चिकित्सीय सहायता राशि मिलने पर समायोजित कर लिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.