सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोरोना वायरस के मामले में सोमवार की सुबह से ही सरकारके आदेश पर लॉक डाउन को अनुपालन कराने के लिए पुलिस कमर कस लिया है । आज से कतरास पुलिस पूरे इलाके में घूमघूम कर अनावश्यक खुली दुकानों को बंद करने की सख्त हिदायत दी। झारखंडसरकार ने लॉकडाउन 31 मार्च तक करने की घोषणा की है। सभी जिला प्रशासन को सख्ती से पालन करवाने का आदेश जारी की गई है। कतरास, तेतुलमारी, बरोरा, कपुरिया, जोगता, सोनारडीह थाना प्रभारी सुबह इलाके मे घूमघूम कर अनावश्यक दुकाने बंद करने का निर्देश दिया। इधर पुलिस की सख्ती के बावजूद सरकार का आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम दुकान खोल रखा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सिर्फ पुलिस के भरोसे न रहे। खुद जागरूक बने और सरकार के जनहित से जुड़े आदेश का पालन करने व करवाने मे सहयोग करें। पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर मामला दर्ज कर सजा एवं जुर्मानाका प्रावधान है। इधर, कतरास बाजार बंद करवाने के लिए पुलिस मुस्तेद दिख रही है।
Comments are closed.