मोकामा शेल्टर होम से फरार 7वीं लड़की को भी ढूंढने में कामयाब रही पुलिस, मधुबनी से हुई बरामद
सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह सरकार के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आयी। बिहार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल मोकामा शेल्टर होम से फरार 7 में से 6 लड़कियों का सुराग लगाने के बाद भी पुलिस पर यह दबाव था कि 7वीं लड़की की भी बरामदगी हो क्योंकि वो सातवीं लड़की की बरामदगी बेहद महत्वपूर्ण थी और उसे मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का मुख्य गवाह बताया जा रहा था। सातवीं लड़की की बरामदगी नहीं होने से कई प्रकार के कयास लगने लगे थे साजिश की बात कही जा रही थी लेकिन अब पुलिस ने मोकामा शेल्टर होम से फरार सातवीं लड़की को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसकी बरामदगी मधुबनी से की गई है.
सूबे के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि इस मामले में आगे भी अनुसंधान जारी है. ADG ने मोकामा शेल्टर होम से युवतियों के फरार होने के मामले में कहा कि लड़कियां कैसे फरार हुई हैं ये फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है और फिलहाल इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.मालूम हो कि इससे पहले पटना से सटे मोकामा के शेल्टर होम से फरार 7 लड़कियों में से 6 लड़कियों को दरभंगा के सकतपुर से बरामद कर लिया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबू राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि लड़कियों को पटना पुलिस को सौंपने की तैयारी चल रही है.