City Post Live
NEWS 24x7

प्रदर्शन कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं पर पटना में पुलिस का लाठीचार्ज

विधायक का सिर फटा पटना में एनएसयूआई समर्थकों को पुलिस ने जमकर पिटा, कई घायल हुए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना में NSUI के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, विधायक का सिर फटा

पटना में हुई इस लाठीचार्ज की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस विधायक समेत घायलों को पटना के गार्डिंनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिटी पोस्ट लाइव: केंद्र की गलत शिक्षा नीति, युवाओं के रोजगार और मुजफ्फरपुर में हुए मामले को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम से मार्च निकाला. एनएसयूआई के सैकड़ों छात्रों ने  सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.इस दौरान हड़ताली मोड़ पर जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो मामला बिगड़ गया. प्रदर्शनकारी उग्र हो गए.पुलिस के साथ उनकी झड़प शुरू हो गई.हालात बेकाबू होते  पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस लाठीचार्ज में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट आयी. पुलिस की लाठी से पार्टी के एक विधायक अमित कुमार टुन्ना का सिर भी फट गया.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के अनुसार लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है. घायलों को पटना के गार्डिंनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल में घायल कार्यकर्ताओं और नेताओं को देखने पहुंचे तेज़प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश सरकार बेरहम हो गई है. हम इस मामले को सहन नही करेंगे और पूरे बिहार आंदोलन करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को हिम्मत है तो वो मुझ पर लाठी चार्ज करें. . पटना में हुई इस लाठीचार्ज की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस और आरजेडी ने इस पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रही है.गौरतलब है कि दो दिन बाद 2 अगस्त को बामपंथी दलों का बिहार बंद है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.