City Post Live
NEWS 24x7

SC-ST Act के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने बेरहमी से धूना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

SC-ST Act के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने बेरहमी से धूना

सिटी पोस्ट लाइव : एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे सवर्ण सेना के समर्थकों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पिटा. ऐसा लगा कि सवरण और दलित आपस में भीड़ गए हों. पुलिस इतने गुस्से में थी कि उसने वर्दी की गरिमा को भी भूला  दिया. पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भूखे शेर की तरह टूट पडी. जो जहाँ मिला उसे धून दिया. पुलिस का मकसद यहाँ प्रदर्शनकारियों को तितर वितर करना नहीं बल्कि उनकी घेराबंदी कर पिटाई करने की थी.

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी राजभवन जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बैरेकेडिंग तोड़ दी. सवाल ये उठता है कि अगर प्रदर्शनकारी ज्यादा आक्रामक थे तो पुलिस टार गैस का इस्तेमाल कर सकती थी. उन्हें डंडा दिखाकर भगा सकती थी. लेकिन यहाँ तो पुलिस ने उनकी घेराबंदी करके ऐसे धून दिया जैसे ये शातिर बदमाश हों. ये सच है कि सवर्ण सेना के लोग मुख्यमंत्री का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज होते ही प्रदर्शनकारी जान बचाने के लिए जूता-चप्पल छोड़ कर भागे. लेकिन पुलिस ने उन्हें भागने भी नहीं दिया. खदेड़ खदेड़ कर उनकी घेराबंदी कर उनकी बेरहमी से पिटाई की. कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें आई हैं. किसी का सर फट गया.

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में शुक्रवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना के लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे. वे सब आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. प्रदर्शनकारियों के हाथों बैनर-पोस्टर थे, जिन पर तरह-तरह के नारे लिखे हुए थे. साथ ही प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ते देख पुलिस ने उन्हें मौर्यालोक के निकट बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की. ऐसा करने से प्रदर्शनकारी और अधिक आक्रोशित हो उठे.झड़प शुरू हो गई फिर क्या था पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया.

इस संबंध में भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आरोप लगाया कि एक खास कास्ट को निशाना बनाकर देश भर में उसकी एकता को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. ऐसा सवर्ण सेना नहीं होने देगी. जब तक देश में आरक्षण खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाते रहेंगे.पुलिस की लाठी से डर कर चुप नहीं बैठनेवाले हैं.प्रदर्शनकारी रंजित कुमार सिंह ने कहा कि उनका यह आन्दोलन तबतक जारी रहेगा जबतक कि उनकी मांगें मान नहीं ली जाती.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.