City Post Live
NEWS 24x7

सिपाही भर्ती परीक्षा के असफल अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पिटा

पटना में सिपाही भर्ती परीक्षा के असफल छात्रों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल रहे छात्रों ने बुधवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमकर बवाल मचाया. छात्रों ने सरकार पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि लड़कों की सीट पर लड़कियों को भर्ती कर लिया गया. काफी संख्या में जुटे छात्रों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बावजूद जब छात्र नहीं माने तब पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

डाकबंगला चौराहे के हाई ट्रैफिक जोन होने के कारण प्रशासन ने छात्रों को डाकबंगला चौराहे के पास प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद छात्र नहीं माने और पोस्टर-बैनर लेकर डाकबंगला चौराहा के पास पहुंच गए और नारेबाजी-प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि सिपाही भर्ती परीक्षा रद की जाए और दोबारा परीक्षा ली जाए. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

छात्रों के प्रदर्शन के कारण डाकबंगला चौराहा पर काफी देर तक सड़क जाम रहा. फ्रेजर रोड, आयकर गोलंबर, गांधी मैदान, पटना जंक्शन, एग्जीबिशन रोड से आने वाली गाड़ियां डाकबंगला चौराहे के पास फंस गई. करीब दो घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद छात्र जब तितर-बितर हुए तब यातायात सुचारू हो सका.इस प्रदर्शन के कारण घंटों यातायात बाधित हो गया .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.