City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47रायफल की गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47रायफल की गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में अपराधियों कि अब खैर नहीं. बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के पद भार ग्रहण करते ही प्रशासनिक महकमा जाग चुका है. डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने गुरुवार को कार्यभार संभालते ही अपराधियों से लेकर प्रशसनिक महकमें तक को कड़ा सन्देश दिया था. परिणाम भी सामने है. पुलिस ने चार घंटे तक अभियान चलाकर ,साथ ही 11 किलोमीटर तक पैदल चलकर अपराधियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें AK-47 रायफल की 11 गोलियां भी बरामद की गई हैं. इस अभियान में पुलिस ने दो अपराधियों को भी धर दबोचा लिया है.

यह कारवाई गुप्त सूचना पर एसएसपी लिपि सिंह ने बाढ़ थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के साथ मिलकर किया. ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर एएसपी लिपि सिंह ने पहले तो बाढ़ थाना के तहत आने वाले सलालपुर गांव को चारो तरफ से घेर लिया, फिर छापेमारी शुरू की.

जिसके बाद पुलिस ने एक 303 बोर की सरकारी रायफल, दो देसी कट्टा और AK-47 की 11 गोली भी बरामद किया. तलाशी के दौरान .303 बोर की दस गोलियां, 315 बोर की 17 गोलियां बरामद हुई. साथ ही इस छापेमारी में दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल बाढ़ में एएसपी की लगातार छापेमारी जारी है और वह भी’ सिंघम’ स्टाइल में.

यह भी पढ़ें – शिवहर से बदलाव यात्रा पर निकल रहे हैं तेजप्रताप यादव, पार्टी के समर्थन पर संशय!

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.