दरभंगा : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत पकड़े गए चार कुख्यात
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई है. लगातार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है. इसी क्रम में दरभंगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने लिए मुजफ्फरपुर जिले से आये चार कुख्यात अपराधियों को समय रहते धर दबोचा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी थाना क्षेत्र के अंतगर्त मोगलाहा टोल के पास छापेमारी की. जहां से अपराधी छिपे हुए थे. पुलिस ने मौके से गिरफ्तार चार अपरधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही चारो अपराधियों के पास से हथियार बरामद किया है जिसमें एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस शामिल हैं. इसके अलावा अपराधियों के पास से लूट की दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल भी बरामद हुआ है.
बता दें ये अपराधी यहां बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. पुलिस ने जब अपराधियों से पूछताछ की तो अपराधियों ने माना कि दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में उनलोगों ने कई बाइक लूटने के साथ लूटपाट की अन्य दर्जनों घटनाओं को भी अंजाम दिया था. दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने मीडिया से बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण लूट की घटना को रोका जा सका एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जाहिर है पिछले कुछ दिनों से लूटपाट की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा था. प्रशासन लगातार इन अपराधियों को पकड़ने में जुटी थी. लेकिन शातिर हर बार शहर बदल छिप जाते थे. इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन को थोड़ी राहत जरुर मिली होगी.
Comments are closed.