City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव समेत RJD-CONG के कई बड़े नेताओं पर केस दर्ज करेगी पटना पुलिस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी यादव समेत RJD-CONG के कई बड़े नेताओं पर केस दर्ज करेगी पटना पुलिस.

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में आयोजित RJD के बिहार बंद में तोड़फोड़ और उपद्रव करनेवालों के खिलाफ पुलिस अपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.पटना पुलिस तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) समेत पार्टी के बड़े नेताओं और उत्पात मचाने वालों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. बंद समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और उत्पात को लेकर  पटना पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार (21 दिसंबर) की देर रात से पुलिस प्रशासन पेपर वर्क करने में जुट गया है. सीसीटीवी फुटेज जैसे साक्ष्य और मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर पटना पुलिस एक साथ कई केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.

पटना के कोतवाली थाना में मजिस्ट्रेट के बयान के अलावा पुलिस दो मीडियाकर्मियों द्वारा भी केस दर्ज करवाने का इंतज़ार किया जा रहा है. पटना पुलिस की मानें तो एक नेशनल चैनल के संवाददाता ने रविवार तक का समय लिया है, जबकि एक समाचारपत्र के फोटोग्राफर के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से भी पुलिस रविवार तक का इंतज़ार करेगी. पटना के सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी के अनुसार अगर पत्रकारों द्वारा केस दर्ज नहीं करवाया जाता है तो फिर पुलिस मजिस्ट्रेट के बयान पर केवल एक केस दर्ज कर कर कर्रवाई करेगी. कोतवाली थानाध्यक्ष के अनुसार आरजेडी  नेता तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, भाई वीरेंद्र, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, विधयक शकील खां समेत वैसे सभी लोगों पर केस किया जाएगा जो डाकबंगला चौराहा के पास प्रदर्शन में शामिल थे.

वीडियो फुटेज से पहचान प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, प्रबंधित क्षेत्र में गैरकानून तरीके से मजमा लगाने के अलावा अराजकता फैलाने के आरोप तय किए हैं. उधर, वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है.जाहिर है बंद के दौरान उपद्रव करनेवाले कार्यकर्ताओं-नेताओं को अब पुलिस थाणे और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.