पुलिस थानों में आमलोगों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं, दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई -डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइवः 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय अब बिहार के नये डीजीपी होंगे। स्मार्ट पुलिसिंग और कम्युनिटी पुलिसिंग के उनके काम बेहद शानदार रहा है। सरकार ने अब उन्हें बिहार के पुलिस महकमे का मुखिया नियुक्त किया है। बिहार पुलिस के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब यह साफ किया है कि पुलिस आमलोगों की दोस्त बनकर काम करेगी, उनके साथ मिलकर काम करेगी और पुलिस के लिए आमलोगों का सम्मान सर्वोपरी होगा.
नये डीजीपी ने यह साफ किया है कि आमलोगों के साथ किसी भी थाने में बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों या पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चाहे काम होने लायक हो या न हो हर हाल में थानों में आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए. आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय अपनी इसी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। आमलोगों के साथ मिलकर काम करने में वे हमेशा भरोसा करते रहे हैं इसलिए शराबबंदी और नशामुक्ति अभियान में भी उन्होंने बिहार की एक बड़ी आबादी को जोड़ा है जिससे इस अभियान ने काफी जोर पकड़ा है। सरकार के शराबबंदी और नशामुक्ति मिशन को आगे बढ़ाने में इनकी भूमिका काफी अहम रही है।
Comments are closed.