शराब कारोबार में संलिप्त पुलिसकर्मी को 3 नहीं 6 साल कैद की हो सजा : गुप्तेश्वर पांडेय
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण नशाबंदी को लेकर जनजागरण पर निकले बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बिहार शरीफ पहुँचे। जहाँ टाउन हॉल में आयोजित आम सभा में आमलोगों और पुलिसकर्मयों को संबोधित करते हुए डीजी साहब ने कहा कि शराब बहुत ही बुरी चीज है। इसकी वजह से सिर्फ शराब पीने वाले ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। शराब पीने से उस व्यक्ति का नाश हो जाता है। प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार में कई बार पुलिसकर्मियों द्वारा सहयोग की शिकायत सामने आती रहती है। वैसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब सिर्फ कार्रवाई ही नहीं होगी, बल्कि उन्हें सेवा से भी बर्खास्त किया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि सरकार ने शराब के सेवन और इसके कारोबार करने वालों के लिए तीन साल सजा का प्रावधान किया है। मेरा कहना है कि यदि कोई पुलिसकर्मी शराब का सेवन या इसके कारोबार में सहयोग करता पकड़ा जाता है तो उसे 6 साल कैद की सजा सुनाई जाए। उन्होनें कहा कि अब तक पूरे राज्य के 34 जिलों में 125 से अधिक सभाओं का आयोजन कर युवाओं, महिलाओं और बच्चों को शराब ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के नशे से होने वाले नुक्सान के बारे में जागरूक कर रहे हैं। खासकर युवाओं से अपील कर रहा हूँ न नशा करें न ही किसी को करने दें। इस मौके पर नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका,एएसपी सत्य प्रकाश मिश्रा, डीएसपी इमरान परवेज ,ज्योति प्रकाश के अलावे जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.