City Post Live
NEWS 24x7

कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय हुई पुलिस, अब 2 एएसआई और 12 कांस्टेबल हुए निलंबित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं और इस अपराध को कंट्रोल करने के लिए कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. इसी बीच जहानाबाद में एसपी मीनू कुमारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 एएसआई को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गए एएसआई में पहले टेहटा ओपी के एएसआई बैरिस्टर पासवान और कल्पा ओपी के एएसआई राजेश कुमार सिंह हैं. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

जानकारी के मुताबिक, एसपी मीनू कुमारी का कहना है कि जिले में दो दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान वरीय पुलिस अधिकारी एएसपी मुख्यालय हरि शंकर और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने जिले के टेहटा, कल्पा और कड़ौना ओपी के इलाके में रात में औचक निरीक्षण किया.

इस निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि एक ओर जहां टेहटा और कल्पा ओपी पुलिस की ड्यूटी के दौरान लापरवाही पकड़ी गई तो वहीं दूसरी ओर कड़ौना के प्रभारी समेत होमगार्ड तक ड्यूटी के प्रति सक्रिय दिखे. गड़बड़ी पाए जाने पर एसपी ने टेहटा ओपी में ओडी ड्यूटी से अनुपस्थित एएसआई दुर्गा चौधरी और पेट्रोलिंग डयूटी नहीं करने वाले कल्पा ओपी के एएसआई संजय कुमार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही काको स्थित मंडल कारा में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पांच महिला आरक्षी समेत 12 कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है.

एसपी का यह भी कहना था कि रात में ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहने वाले कल्पा ओपी के होमगार्ड लाल बाबू प्रसाद, प्रभारी अजीत कुमार, ओडी पदाधिकारी एएसआई रंजीत कुमार एवं नेपाली मंडल, होमगार्ड शिव यादव और सुप्रिया कुमारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों के कांस्टेबल को अपने ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने को लेकर सस्पेंड किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.