देश के नाम संबोधन में पीएम की अपील-‘22 मार्च को जनता कफ्र्यू, घरों से न निकलें लोग’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले राष्ट्र को संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम ने कोरोना वायरस को लेकर कई अहम बातें कही है। पीएम के संदेश का आज पूरा देश इंतजार कर रहा था। कयास लग रहे थे कि पीएम मोदी कोरोना को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से घर से बाहर न निकलने को कहा है। PM नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू .सभी सरकारों से अनुरोध इसे लागू करे.
उन्होंने कहा कि इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं. लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक हैरू पीएम मोदी वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।
आपको बता दें कि चीन में महामारी बनकर हजारों लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों के लिए खतरा बन चुका है। भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब चार हो गयी है। यहां हाई अलर्ट है। स्कूल, माॅल, पार्क सब बंद हैं और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा बाकी सारे लोग बहुत जरूरत पड़ने पर हीं घर से निकलें।
Comments are closed.