City Post Live
NEWS 24x7

पीएमसीएच बनेगा विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल, 5540 करोड़ रुपए की आयेगी लागत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पीएमसीएच बनेगा विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल, 5540 करोड़ रुपए की आयेगी लागत

सिटी पोस्ट लाइव : सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर लगातार फजीहत झेल रही बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार बिहार सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच (pmch ) अब विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा. यहां अब यह 5462 बेड  का अस्पताल होगा .राज्य कैबिनेट ने शनिवार को पीएमसीएच को विश्व का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके लिए 5540 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

अस्पताल का विस्तारीकरण तीन चरण में सात वर्ष के भीतर पूरा करने का प्रस्ताव है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस काम को और भी पहले कर लेने की आवश्यकता जताई है. अस्पताल परिसर में 450 बेड का धर्मशाला बनाया जाएगा. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बेलग्रेड में है जिसमे 3500 बेड हैं. लेकिन  आने वाले दिनों में पीएमसीएच 5462 बीएड के साथ विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा. फिलहाल यहां बेड की संख्या 1700 है. यहां एमबीबीएस की सीटों की संख्या को 150 से बढ़ा कर 250 किया जाएगा.

पीजी सीटों की संख्या को 146 से बढ़ा कर 200 किया जाएगा. सुपर स्पेशलिटी सीटों की संख्ता 8 से बढ़ा कर 36 की जाएगी. यह अस्पताल पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग होगा. अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी के अलावा इसे कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर पुल और गंगा एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा. यह अस्पताल अब फायरप्रूफ व भूकंपरोधी होगा.इसका अपना  पावर सब-स्टेशन होगा. 3435 वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग और  मल-जल उपचार संयंत्र, प्रदूषण उपचार संयंत्र, मेडिकल गैस पाइप लाइन संयंत्र की व्यवस्था होगी. नर्स कॉल सिस्टम, दवा-पैथोलॉजिकल सैंपल के लिए न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम, केंद्रीय स्टेराइल सर्विस डिपार्टमेंट, अपशिस्ट-लॉण्ड्री के लिए न्यूमेटिक सिस्टम होगा.अभी तो यह एक सपने जैसा ही दिख रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि अभूत जल्द यह एक हकीकत होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.