City Post Live
NEWS 24x7

सिर्फ डेढ़ घंटे रैली के मंच पर रूकेंगे पीएम, सूमो बोले-‘लालू की रैला का टूटेगा रिकार्ड’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिर्फ डेढ़ घंटे रैली के मंच पर रूकेंगे पीएम, सूमो बोले-‘लालू की रैला का टूटेगा रिकार्ड’

सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए की संकल्प रैली अब से कुछ घंटो मे शुरू हो जाएगी। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी संबोधित करेंगे लेकिन पीएम मोदी सिर्फ डेढ़ घंटे तक रैली के मंच पर रहेंगे उसके बाद वे अमेठी के लिए रवाना हो जाएगें। बिहार की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव होने वाला है। चुनाव के मद्देनजर यह एनडीए की रैली है बीजेपी की रैली नहीं है। पहली बार एनडीए की रैली पटना में हो रही है। लालू के गरीब रैला रिकार्ड भी यह संकल्प रैली तोड़ देगी। सूमो ने कहा कि नीतीश कुमार, रामविलास पासवान सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे साढ़े दस बजे तक पटना के गांधी मैदान पहुंच जाएं क्योंकि साढ़े 11 बजे पीएम गांधी मैदान के मंच पर पहुंच जाएंगे और 1 बजे मंच से चले जांएगे।

प्रधानमंत्री का अमेठी में भी कार्यक्रम है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस रैली को लेकर आमलोगों में काफी उत्साह है। लोगों के खाने पीने, शौचालय का इंतजाम किया गया है। बिहार के 18 रेलगाड़ियों से लोग आ रहे हैं इस रैली में। रैली को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं पर भी सुशील मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की सेना अपना काम कर रही है और पीएम मोदी अपना काम कर रहे हैं। विपक्ष इस रैली को फेल कराने के लिए रैली पर सवाल उठा रहा है।सूमो ने कहा कि क्या पुलवामा घटना के बाद राजद-कांग्रेस के लोगों ने अपने घर में खाना बनाना बंद कर दिया? उन्होंने कहा कि जब बिहार बाढ़ में डूबा था तब विपक्ष रैली कर रहा था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.