City Post Live
NEWS 24x7

बक्सर और सासाराम में होगी पीएम मोदी की चुनावी सभा, 15 या 16 मई को पाटलिपुत्र में!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बक्सर और सासाराम में होगी पीएम मोदी की चुनावी सभा, 15 या 16 मई को पाटलिपुत्र में!

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों में वोटिंग होनी बाकी है. जिसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियां पूरे जी जान से जनसभा करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. सूबे में 4 जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अब बक्सर और सासाराम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीँ पीएम मोदी भी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं. बताते चलें पीएम मोदी 14 मई को बक्सर और सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन दोनों सभाओं में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की बिहार में अंतिम जनसभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. बिहार में 19 मई को अंतिम दौर का मतदान होना है. इससे पहले पीएम 15 या फिर 16 मई को पाटलिपुत्र इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी की ये बिहार में पांचवी रैली थी. सबसे पहले पीएम ने 2 अप्रैल को जमुई और गया में एलजेपी-जेडीयू के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा की थी.

जाहिर है बिहार में भाजपा-जेडीयू और एलजेपी में गठबंधन है. ऐसे में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना भाजपा की अहम् जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि 12 मई, छठे चरण मेंवाल्मीकिनगर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महराजगंज और सिवान में मतदान होना है, वहीँ 19 मई को सातवे चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम में लोकसभा  चुनाव होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.