पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सिटी पोस्ट लाइव : आज विजयादशमी है व आज ही एयरफोर्स डे भी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इन दोनों मौकों के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर देश की जनता को शुभकामना दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं’। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीएम नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे।
विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings on the auspicious occasion of #VijayaDashami. pic.twitter.com/V0xjMuzUSL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
हालांकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित किए जा रहे दशहरा समारोह में शरीक होंगे। यह पहला मौका होगा, जब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति कोविंद द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे। विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनके भिन्न-भिन्न रामलीला व दशहरे के प्रोग्राम में शामिल होने के दृश्य दिख रहे हैं।
Comments are closed.