बिहार में आज अपनी आखिरी चुनावी सभा को संबोधित करने पालीगंज पहुंच रहे हैं पीएम मोदी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के लिए एनडीए और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों राजनीतिक खेमों की ओर से कद्दावर नेता और स्टार प्रचारक प्रचार कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव का 6 चरण समाप्त हो चुका है और इन 6 चरणों में बिहार की 32 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है बाकि 8 सीटों पर अंतिम चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होनी है। इन आठ सीटों के लिए भी पूरी ताकत झोक दी गयी है। पीएम ने लगातार चुनावी सभाओं को ंसबोधित किया है और आज वे बिहार में अपनी अंतिम चुनावी सभा को पालीगंज में संबोधित करेंगे।
वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की बिहार में यह आखिरी चुनावी सभा है.पीएम की सभा को लेकर पटना पुलिस की तैयारी पूरी हो गई है. इसके लिए अस्थायी तौर पर विशेष थाना भी बनाया गया है. बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम के अलावा एंटी सबोटाज टीम की तैनाती है. पालीगंज कृषि फार्म में होने वाली इस चुनावी सभा को के करीब वाहनों को ले जाना मना है. करीब 500 गज पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा.
सभा में शामिल होने वाले लोगों की हैंड मेटल और डोर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाएग. किसी तरह का सामान सभास्थल पर ले जाने की पाबंदी रहेगी.बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को बक्सर और सासाराम में भी चुनावी सभा को संबोधित किया था. चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी का यह आठवां चुनावी दौरा है.
Comments are closed.